कैसे Shani Sade Sati एक सरकारी अफसर की नौकरी में प्रलय लायी, फिर इनाम! एक वास्तविक जीवन की कुंडली का ज्योतिष अध्ययनI
Shani Sade Sati के बारे में काफी कुछ कहा सुना जाता हैI Normally लोग Shani Sade Sati के नाम मात्र से डर जाते हैंI वास्तव में यह देखा भी गया है की शनि की साढ़े साती के दौरान जीवन में बहुत अधिक उतार चढ़ाव रहता हैI और बहुधा इसका सीधा असर Profession (नौकरी) पर देखा गया हैI वो शायद इसलिए की शनि को “कर्माधिपति” की उपाधि से नवाज़ा गया हैI कालपुरुष कुंडली (Natural Zodiac) में शनि को दशम भाव (कर्म) एवं ग्यारहवें भाव (लाभ) का स्वामित्व है तो शनि क्रूर ग्रह होते हुए भी बहुत महत्वपूर्ण ग्रह हैंI
इसे भी देखें: Navagraha Saturn – ज्योतिष में सबसे रहस्यमय ग्रह शनि सबसे उदार कैसे ?
Shani Sade Sati है क्या?
गोचर में शनि जब जन्म कुंडली के चन्द्र से बारहवें भाव, पहले और दूसरे भाव में गोचर करता है उस Period को Shani Sade Sati कहते है, क्योंकि शनि एक राशी में तकरीबन 30 महीने (2.5 वर्ष) गोचर करता है, इसलिए ये Total 7.5 साल का समय होता है जब जीवन में शनि उथल पुथल मचा देता हैI
वास्तव में देखा जाये तो Shani Sade Sati में शनि हमें हमारे जीवन के कई पाठ पढाता है, चीजों की Value समझाता हैं, जिन्हें हम Taken For Granted समझ लेते हैंI और शनि को Hard Task Master कहा गया है, इसलिए ये कष्ट देकर समझाते हैं क्यूंकि कष्ट झेल कर समझी गयी बात याद रह जाती हैI बचपन के PTI Teacher को भूले नहीं होंगे हममें से बहुत, जिनकी डंडे की मार की सीख शायद आज तक याद हो!!
जून 2019 के पहले हफ्ते में मेरे पास एक High Ranking Govt Officer का Case आया थाI ये Officer मेरी Web Site को काफी समय से Follow कर रहे थे, जैसा उन्होंने बाद में बतायाI इनका जन्म 02 मई 1961 को 02:15 मिनट पर पंजाब में हुआ थाI जिस समय ये मेरे पास आये थे, Job को लेकर बहुत बड़ी मुश्किल में थे जो इनकी कुंडली के दशम भाव से, Dasha Pattern और गोचर से Evident थाI कुंडली के दशम भाव में मंगल की राशी वृश्चिक में चन्द्र नीच का होकर स्थित है, दशमेश तथा चंद्रेश मंगल भी छठे भाव में नीच का है। मई 2019 से इनकी कुंडली में चन्द्र की प्रत्यंतर दशा चल रही थी जिसके बाद जुलाई के अन्त से मंगल शुरू हो रहा था। और ये सब Shani Sade Sati के अंतिम चरण में हो रहा था।
इनकी कुंडली के लग्न में केतु और दशम भाव में नीच का चन्द्र स्थित है जो इन्हें Professional Insecurity देता हैI इनके Profession के भाव – दशम भाव – का स्वामी मंगल है जो इनकी कुंडली में छठे भाव में नीच का होकर इनके लग्न को दृष्ट कर रहा है, मतलब इनकी Personality में अपने विरोधियों को Strongly Counter करने की क्षमता को कम करता हैI
विश्लेषण के दौरान इनकी Personality, Mentality और Married Life आदि के Accurate Prediction तक ये अधीर हो रहे थे, Impatient हो रहे थेI मुझे पता था की ये Main मुद्दे पर आना चाहते थे – इनके Job Problem पर! जब मैं Profession के Subject पर आया, तो मेरा पहला प्रश्न था की क्या आपके Office में आपके Peers आपसे दुश्मनी रखते हैं? आपसे Cooperate नहीं करते और मौका मिलने पर आपकी जड़ काटने को तैयार रहते हैं!
जातक का मुंह खुला रहा गया, आश्चर्य के मारे, और बोला “ आचार्य जी,, काट ही दी मेरी जड़!! North East में Transfer का Order निकल गया है मेरा!”
इस Case का Base ये था की इनके Against इन्हीं के Cadre के एक और Officer ने, उसी Office में गुट बाजी कर रखी थी, क्योंकि उस Officer से पहले इनके Promotion के Chances दिख रहे थेI इस दूसरे Officer ने, जो इनका Peer है, बड़े Officer तक इनका Impression ख़राब कर रखा था और तक़रीबन सब को इनके Against भड़का रखा थाI
Unwanted Transfer Order in Shani Sade Sati
इनके Office में एक Officer Deputation पर आये थे जो इनके Senior Officer थे जिनको ये Report करते थेI इनके विरोधियों की साजिश की वजह से Already इस इस जातक का अपने Senior Officer पर Impression अच्छा नहीं था, ऊपर से इनसे किसी File में कोई गलती हो गयी। Shani Sade Sati अपना काम कर रही थी! Report की कोई ऐसी गलती थी, जिसे सुधारा जा सकता था। पर इनके Office में इस दुश्मनी की Background की वजह से इस Senior Officer ने सुदूर पूर्वोत्तर राज्य में इनका Transfer Order निकाल दिया। इन्होने बहुत कोशिशें की इस Transfer Order को Cancel कराने की, पर सारी कोशिश नाकाम हो चुकी थी और ये बहुत अधिक तनाव में थे।
इस दौरान ये जातक ज्योतिष के कुछ नामी गरामी Website के द्वारा Consultation ले रहे थे जिन्होंने इनको ये बता रखा था की 02 मई 2019 से जून 2019 के अन्त तक बहुत बढ़िया समय है रहेगा जबकि मैंने इन्हें बताया था की बहुत ख़राब समय चल रहा है। एकदम विपरीत! इनके उस Message का एक Screen Shot नीचे Reproduced है:
इस Website के ज्योतिषी ने इनके महादशानाथ शुक्र के लग्न से चौथे भाव में गोचर के Base पर ये फलादेश दिया जबकि गोचर को मुख्य रूप से चन्द्र से देखा जा चाहिए, यही शास्त्र है। पर आजकल के Instant Astrologers को पैसा बनाने की जल्दी में कहाँ समय है? कहाँ अनुभव है? सही फलादेश के लिए वास्तविक जीवन की सैकड़ों कुंडलियों के विश्लेषण का अनुभव होना आवश्यक है।
खैर, Consultation ये पूरी तरह संतुष्ट थे, मेरी Consultation Fee 2100/- इन्होने अदा की, पर इन्हें बहुत जल्दी समस्या का समाधान चाहिए था, जिसके Quick Result के लिए मैंने इन्हें पीपल के पत्तों के साथ किया जाने वाला “हनुमान प्रयोग” दिया। इस प्रयोग के करने के कुछ समय पश्चात् ही इनकी Health Leave मंज़ूर हो गयी, जो पहले बिलकुल Reject हो गयी थी, इस Leave की वजह से इन्हें New Posting में Reporting के लिए कुछ समय और मिल गया। क्योंकि ये बहुत तनाव में थे, इसलिए मैंने इन्हें “Om Chanting Meditation Clip” भी दिया जिसके नित्य सुनने से इनका तनाव कम होना शुरू हुआ। इसके साथ ही मैंने इन्हें साढ़े साती के उपाय दिए जिससे शनि प्रीती हो और Shani Sade Sati के बाद Positive हो जाये।
जून 2019 के तीसरे हफ्ते में इनके महादाशानाथ शुक्र को Positively Activate करने के लिए मैंने इन्हें 7.25 रत्ती का सफ़ेद पुखराज पहनाया। शुक्र का रत्न वैसे तो हीरा है, पर मेरे निजी अनुभव के आधार पर मैंने सफ़ेद पुखराज को कुछ विशेष परिस्थितियों में ज्यादा कारगर पाया है। रत्न पहनने के बाद हर दूसरे दिन इनका Phone आता की Sir, क्या होगा, कब होगा, हर बार मैं इन्हें धीरज देता की थोडा इंतज़ार करो, पत्थर पहना है, उसे काम करने का समय तो दो! ये इतने अधीर थे की जुलाई 2019 के मध्य में मुझसे कहा की मुझे नीलम पहनायिये, मेरी ही Report के अनुसार ये लग्नेश का पत्थर है, शायद जल्दी काम हो!
हालाँकि ये नीलम पहनने को तैयार थे और एक Gemologist यानी रत्न विशेषज्ञ के नाते से मेरे पास नीलम थे भी, और Financially मुझे कुछ फायदा भी होता, पर मैंने उन्हें समझाया की अभी Wait करो, Unnecessary खर्चा मत करो, जल्द ही काम होगा।
ये Officially हर जगह कोशिश करते रहे, पर इनके Senior Officer अडिग थे, कहीं से Help नहीं मिला और थक के इन्होने जुलाई 2019 के आखिरी हफ्ते में Transfer पर जाने की Booking करा ली। तब भी मैंने इन्हें Advise किया की Leave बढ़वा कर थोडा और समय लो।
31 जुलाई 2019 को अचानक, Out Of The Blue, उस Officer का Transfer हो गया जिन्होंने इनके Transfer Order निकाले थे! ये बहुत ही ख़ुशी के साथ मिठाई, फल और दक्षिणा आदि ले कर मेरे पास आये की ये तो चमत्कार हो गया, अब नए Officer के आने तक कोई Tension नहीं है, और ये Transfer अब रुक सकता है!
नए Officer के आते ही ये उनसे इस विषय को लाकर मिलने को बेताब थे, तब मैंने इन्हें गोचर देख कर Advise किया की 6 अगस्त 2019 के बाद ही मिलो जब मंगल की प्राण दशा समाप्त हो जाये क्यूंकि इनकी जन्म कुंडली में कर्म भाव का स्वामी मंगल छठे घर में नीच का है।
Initially इनके नए Officer के साथ Meeting का भी कोई खास Response नहीं मिला, पर इनको कुछ समय और मिल गया। अक्तूबर 2019 के तकरीबन तीसरे हफ्ते से इनकी कुंडली में सूर्य की प्रत्यंतर दशा शुरू हो रही थी और मैंने इन्हें बता दिया था इस समय में Profession से Related राजकृपा का योग है क्यूंकि इनकी कुंडली में सूर्य मेष राशी में उच्च का है और मेष मंगल की ही राशी है जो इनका दशमेष भी है।
उस समय तो इन्हें विश्वास नहीं हुआ, पर तब हुआ जब इनका अपने इस नए Officer के साथ एक दक्षिण पूर्व एशियाई Country के Official Trip के लिए Selection हुआ! ये फिर मेरे पास दक्षिणा के साथ खुश खबरी लेकर आये, तब मैंने इन्हें समझाया की ये एक God Send Golden Opportunity है, Office और दुश्मनों से दूर रहोगे, यही समय है अपने Superior से Close होने का और अपनी Problem Discuss करने का। इन्होने मेरी Advise का अक्षरत पालन किया और विदेश से वापस आने के बाद नवम्बर 2019 के आखिरी हफ्ते में इनका Transfer Cancel हो गया!!
अब Transfer Cancel होने के बाद इनकी अगली चिन्ता थी Promotion को लेकर। December 2019 के अन्त तक ये बहुत चिंतित और बैचैन थे की Promotion क्यों नहीं हो रहा, हमेशा की तरह मैं इन्हें Counsel करता रहा की धीरज रखो, Shani Sade Sati अपने आखिरी चरण में है, 24 जनवरी 2020 को जब शनि मकर राशी में आकर साढ़े साती समाप्त करेगा, उसके बाद शनि की कृपा होगी। ये अपने Promotion के लिए Officer को कुछ महंगे Gift वगैरा देने के लिए भी तैयार थे, जिस समय मैंने इन्हें सलाह दी थोडा रुको, गोचर हो जाने दो, फिर देखेंगे। फरवरी 2020 के पहले हफ्ते में इनका Promotion भी हो गया।
तो देखा आपने, कैसे Shani Sade Sati में शनि ने इनके Profession में Problems दी, पर इन्हें Support करते हुए शनी ने साढ़े साती के समाप्त होते ही इन्हें Promotion का इनाम भी दिया। यदि ये उस समय की तात्कालिक परेशानी और Tension में कोई गलत कदम उठा लेते तो आज ये यहाँ ना होते, कहीं सुदूर प्रान्त में Transfer ले कर जा चुके होते।
यदि आप भी अपने जीवन में परेशानियों से जूझ रहे हैं और सही दिशा निर्देश और सलाह की चाह रखते हैं, तो आप मुझसे संपर्क कर मेरे सम्पूर्ण जीवन के Practical ज्योतिषीय अनुभव का लाभ उठा सकते हैं।
Join the Discussion!