Rahu Ketu transit 2020 में 19 सितम्बर को राहू केतु गोचर में राशी परिवर्तन करेंगे। राहू वृषभ राशी में और केतु वृश्चिक राशी में गोचर करेंगे। ये एक बहुत विशेष गोचर है जो 18 वर्षों के उपरान्त हो रहा है।
हिन्दू ज्योतिष के अनुसार राहू एवं केतु पाप ग्रह एवं दुष्ट ग्रह माने जाते हैं। राहू भौतिकवादी ग्रह है जो पदार्थवाद को इंगित करता है और केतु को मोक्ष कारक माना गया है जो अध्यात्म को इंगित करता है। ये दोनों ग्रह जीवन में मुश्किलों, कठिनाईयों और आपदाओं से पीड़ित करते हुए अंततः हमें अध्यात्मिक प्रगति की ओर ले जाते हैं।
ज्योतिष में सूर्य को सबसे शक्तिशाली माना गया है जिसे सौर्यमंडल का राजा कहते हैं जिसके चारो और बाकी सभी ग्रह प्रदक्षिणा करते रहते हैं। परन्तु राहू और केतु ऐसे शक्तिशाली सूर्य और चन्द्र को भी ग्रहण लगा कर पीड़ित करने की क्षमता रखते हैं। सूर्य और चन्द्र क्रमशः हमारी आत्मा और मन के कारक है।
इस आगामी Rahu Ketu transit 2020 की अशुभता को कम करने और शुभता में वृद्धि के लिए 20 सितम्बर 2020 को एक विशेष “राहू केतु अष्टोत्तर होमम” का आयोजन किया जा रहा है। ये अनुष्ठान प्रत्येक व्यक्ति के लिए अच्छा है विशेषकर इस मुश्किल समय के संघर्ष, बाधाओं और आपदाओं के दौर में, जिससे हम सब गुजर रहे हैं। इस हवन में सम्मिलित होने वाले जातक के नाम, राशी नक्षत्र से राहू केतु आवाहन किया जायेगा। ये अनुष्ठान उन जातकों के लिए विशेषकर लाभकारी है जिनकी राहू / केतु की महादशा चल रही है या जिनकी कुंडली में राहू केतु अशुभ ग्रहों के साथ स्थित हैं या कुंडली में दुश्स्थान में बैठे हैं। ये गोचर जन्म कुंडली के राहू केतु को activate करेगा।
“राहू केतु अष्टोत्तर होमम” विद्यार्थियों के लिए और किसी भी परीक्षार्थी के लिए विशेषकर अच्छा है क्योंकि राहू केतु विद्या में अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं।
कलियुग में राहू को विवाह का कारक माना गया है तो जिन जातकों को विवाह में कठिनाईयां आ रही है उनके लिए भी ये अनुष्ठान गुणकारी है जो राहू को positively activate करेगा।
Rahu Ketu transit 2020 के इस अनुष्ठान के बाद विडियो क्लिप आयोजन में भाग लेने वाले जातकों को भेज दिया जायेगा। पवित्र भस्म और भोग का महाप्रसाद कूरियर से सम्मिलित होने वाले जातकों को भेज दिया जायेगा।
“राहू केतु अष्टोत्तर होमम” में भाग लेने की राशी Rs.2100/- है जिसके साथ Rs.100/- देश में कूरियर करने के अतिरिक्त रहेंगे।
जिन जातकों की जन्म कुंडली में राहू केतु नीच के हैं या दुश्स्थान में स्थित हैं या जो इनकी महादशा झेल रहे हैं उन जातकों की स्वीकृति के पश्चात् मेरा “महासर्प यंत्र” भी अनुष्ठीकृत होगा जिसका 43 दिनों बाद बतायी जाने वाली विधि से किसी शिव मंदिर में दान होगा। “महासर्प यंत्र” की अतिरिक्त राशी Rs.3100/- जिसमे स्थान के अनुसार कूरियर चार्ज अतिरिक्त रहेगा।
इस अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए राशी Advance में भेजनी है।
मैं आपको इस विशेष “राहू केतु अष्टोत्तर होमम” में भाग लेने निमंत्रण देता हूँ।
शुभमस्तु।
Please scroll down for English version.
================================================================================================
During Rahu Ketu Transit 2020, Rahu and Ketu planets will be changing signs on 19th September. Rahu will be transiting Taurus and Ketu will be transiting Scorpio sign. This is a very special transit happening after 18 years.
According to Hindu Astrology both Rahu and Ketu are Paap Graha (malefic planets). Rahu is a materialistic planet indicating mundane prosperity, while Ketu is considered to be spiritual and moksh Kaarak. Together they make us go through various phases of difficulties and sufferings, ultimately enabling us to progress spiritually.
In Astrology Sun is considered the most powerful planet, the king and ruler of Zodiac, around whom entire planets revolve. However, Rahu and Ketu exert more power over the Sun and Moon, by eclipsing them. Sun and Moon represent our Soul and Mind respectively.
To reduce the maleficence and increase auspiciousness of Rahu Ketu Transit 2020, a Rahu–Ketu anushthan is being organised on 20th September 2020. This will be a “Rahu-Ketu Ashtottara Homam.” This anushthan is good for every person, especially considering the tough times of struggle, obstacles and sufferings that most are undergoing in present times. This will be performed by invoking Name, Rashi and Nakshatra of the natives who would like to participate in the Homam.
“Rahu-Ketu Ashtottara Homam” is specifically beneficial for natives who are undergoing Rahu or Ketu mahadasha and/or natives in whose kundli Rahu or Ketu are conjunct with malefic planets or if they are ill placed. Rahu Ketu Transit 2020 will activate the natal Rahu and Ketu.
“Rahu-Ketu Ashtottara Homam” is also good for students/people appearing for exams, as Rahu and Ketu can create hurdles in education.
Rahu is considered as a natural significator (Kaarak) for marriage in Kaliyugam, so natives who are facing difficulties in marriage should also participate in this anushthan to positively activate Rahu.
After the Rahu Ketu Transit 2020 anushthan, the video clip will be shared with all participants. The mahaprasad of Sacred Bhasmam (Grey ash) and bhog to the deities will be sent by courier to all participants.
The participation amount in “Rahu Ketu Ashtottara Homam” is INR 2100/- per participant and INR 100/- additional for domestic courier.
For natives in whose charts, Rahu–Ketu is debilitated or otherwise ill placed, and those who are undergoing their adverse mahadasha, upon confirmation, I will also energise my special “Maha Sarpa Yantra”, which will need to be donated in any Shiva Temple after 43 days, post my instructions . The cost of “Maha Sarpa Yantra” is ₹3100/- plus courier charges (place specific).
All payments need to be sent in advance.
I would like to invite you to participate in this very special “Rahu Ketu Ashtottara Homam” anushthan.
Shubhamastu.
Join the Discussion!