सूर्य ग्रहण 2020 – शुभ?? सकारात्मक? कैसे ?
राहू के इस वर्ष 2020 का पहला वलयाकार सूर्य ग्रहण June 2020 Solar Eclipse 21 जून 2020 को रहेगाI इसे वलयाकार सूर्य ग्रहण या Annular Solar Eclipse इसलिए कहते हैं क्योंकि ये पूर्ण सूर्य ग्रहण यानी Total Solar Eclipse ना होकर Partial Solar Eclipse हैI इस Surya Grahan 2020 में चंद्रमा पृथ्वी व सूर्य के बीच में आकर एक सीध में align होकर, सूर्य के प्रकाश को रोक कर पृथ्वी पर अपनी छाया डालकर अंधकार कर देगीI तब ये पूर्ण रूप से सूर्य को Cover ना कर के 99% कवर करेगी है जिससे सूर्य के सामने चन्द्र एक काले disc की तरह दिखाई देगा जिसके चारों तरफ गोल वलयाकार रोशनी दिखाई देगी, जिसे Ring of Fire भी कहते हैंI
2019 का Solar eclipse 26 दिसम्बर 2019 को पडा था जिसमे 6 ग्रहों ने involve होकर “षड ग्रह योग” बनाया, और जिसका प्रभाव बहुत भयंकर था, इस ग्रहण ने वैश्विक महामारी Covid – 19 का विश्व में और विशेषकर भारत में आगाज़ कियाI षड ग्रह ग्रहण के बारे में और जानकारी यहाँ है:
https://www.ratnajyotish.com/jupiter-saturn-ketu-sun-moon-mercury-conjunction
यदि दिसम्बर 2019 के सूर्य ग्रहण ने जिस महामारी और दूसरी आपदाओं का संकेत दिया जिन्हें हम भुगत रहे हैं, तो June 2020 Solar eclipse का “चूड़ामणि सूर्य ग्रहण” इस महामारी और इन आपदाओं के अन्त का शुभ सन्देश ला रहा है जिसका Effect 15 July 2020 तक दिखेगाI
June 2020 Solar eclipse ग्रहण का समय|
June 2020 Solar Eclipse on 21 June – Eclipse Time: 10:20 AM Start
June 2020 Solar Eclipse Maximum Eclipse ग्रहण का चरमोत्कर्ष: 12:02 PM
Longest Duration of Annularity वलयाकार की सबसे दीर्घ अवधि: 0 Hrs 38 seconds
June 2020 Solar Eclipse End ग्रहण मुक्ति: 1:49 PM यानी 13:49 Hrs
Sutak Begins सूतक शुरू: 09:52 PM on June 20
Sutak Ends सूतक समाप्त: 1:49 PM यानी 13:49 Hrs on June 21
Sutak for Kids, Old and Sick Begins बच्चे बूढ़े और रोगी सूतक शुरू: 05:24 AM
Sutak for Kids, Old and Sick Ends बच्चे बूढ़े और रोगी सूतक समाप्त: 1:49 PM यानी 13:49 Hrs
June 2020 Solar Eclipse – Auspicious?? Positive? How?
ग्रहण को वैसे तो अशुभ माना जाता है पर June 2020 Solar eclipse खास हैI ये सूर्य ग्रहण 21 जून को पड़ रहा है जो सूर्य का दिन रविवार हैI रविवार के दिन सूर्य ग्रहण के वजह से इसे “चूड़ामणि सूर्य ग्रहण” कहा गया हैI
“चूडामणि” का क्या महत्त्व है?
प्रभु श्रीराम ने जब हनुमान जी को माँ सीता की खोज के लिए भेजा था तब माँ सीता ने अपनी चूडामणि हनुमान जी को Proof के तौर पर दिया था की श्रीराम को विश्वास हो जाये की माँ सीता को खोज लिया गया हैI ये चूड़ामणि एक नए जोश और एक नयी उमंग का सन्देश थीI
इस ग्रहण से घबराने की जरूरत नहीं है, यह ग्रहण शुभ हैI ये शुभता 15 जुलाई 2020 तक Visible रहेगी जिसके बाद सूर्य कर्क राशी यानी Cancer Sign में प्रवेश कर दक्षिणायन हो जायेगाI सुनने में कुछ अजीब लगेगा, तक़रीबन सभी राशियों के लिए June 2020 Solar Eclipse More or Less अच्छा रहेगा| वैश्विक स्तर पर और व्यक्तिगत स्तर पर जो नकारात्मक स्थिति अभी बनी हुई है वह दूर होगीI कृषि और वन्य पदार्थों के लिए, खाद्य उत्पादकता के लिए और अच्छी वर्षा आदि के लिए भी ये ग्रहण शुभता को Activate करेगाI इस ग्रहण के बाद Covid-19 Pandemic भी control में आना शुरू हो जायेगाI
इस सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव
June 2020 Solar Eclipse मृगशिरा नक्षत्र में हो रहा हैI वैसे तो जैसा कहा गया सबके लिए ये अच्छा ग्रहण है, पर फिर भी सिर्फ मृगशिरा नक्षत्र के जातक थोडा सावधानी रखें और ये ग्रहण के बाद “ग्रहण दोष निवारण” करा लेंI रोहिणी, आर्द्रा, धनिष्ठा और चित्रा नक्षत्र में जन्मे जातक “ग्रहण निवृत्ति” करें यानी ग्रहण के बाद जीवनोपयोगी वस्तुओं का ब्राह्मण दान करें, आज कल के महामारी के समय में ब्राह्मण दान ना कर पायें तो दान की वस्तुओं को शिव मंदिर शिव मूर्ति के आगे चढ़ा देंI इस तरह ये जातक ग्रहण से सम्बन्धित दोषों का निवारण कर पाएंगे ताकि आगे किसी तरह की कोई दिक्कत ना आयेI
मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन राशी के जातकों के लिए उत्तम फल हैं, बहुत अच्छे सुअवसर आयेंगे, Maximum फायदा उठायेंI कर्क, धनु और कुम्भ राशी के जातकों के लिए आर्थिक समय अच्छा दिख रहा है, निवेश और सट्टा बाज़ार में अप्रत्याशित लाभ की आशा रख सकते हैंI वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला एवं मकर राशी के जातकों को अपनी बुद्धि सामर्थ्य के आधार पर सावधानी से इस समय का उपयोग कर Opportunities को Cash करना हैI इन जातकों को 15 जुलाई तक शांति से रहना है जिसके बाद ही अच्छे फल मिलने शुरू होंगेI
आज कल TV और Internet के साथ अन्य Media में इस ग्रहण के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है, बल्कि यूँ कहूँ डराया जा रहा है! “आपके जीवन को ग्रहण लग सकता है” या “क्या ये ग्रहण आपको ग्रस लेगा” “जीवन में उथल पुथल” आदि Breaking News आजकल आम बात हैI अभी किसी News Channel पर एक पंडितजी बता रहे थे की रसोई में रखा पका खाना सड जायेगा, विषैला हो जायेगा वगैरा वगैराI आज तक हमने आपने जीवन में कई ग्रहण देखे, पर आज तक खाने को सड़ते हुए या विषैला होते ना देखा ना सुना! ग्रहण सूतक को ज्यादातर सनातन धर्म के लोग follow करते हैं, अन्य धर्मों के लोग जो हमारे आस पास रहते हैं, उन्हें तो पता भी नहीं चलता ग्रहण कब शुरू हुआ, कब ख़त्म!
इस तरह की बातें सिर्फ TRP और लोकप्रियता लिए कही जाती हैंI ग्रहण एक खगोलीय घटना है, इसका हमारे जीवन पर ग्रहीय असर तो पड़ता है पर इस तरह Physical Manifestation कहीं नहीं देखा गयाI हाँ, नंगी आँखों से ग्रहण के समय सूर्य को सीधा देखना नुक्सान दे सकता हैI ये सूर्य किरणों की Intensity का विषय हैI
ग्रहण के दौरान सूतक में खाना पीना आदि वर्जित होता है, वह इसलिए की ये समय प्रार्थना और ध्यान आदि का होता है और इस समय पेट खाली रहने से इसमें सुविधा होती है, आलस्य नहीं आताI गर्भवती महिलाओं को बाहर निकलने से मनाही इसीलिए होती है की सूर्य ग्रसित है, राहू केतु से पीड़ित है, ऐसे समय की Negative Solar Energy गर्भ में स्थित शिशु पर बुरा असर कर सकती हैI
Unnecessary Information से दूर रहें, TRP के लिए परोसी जाने वाले Programs को Avoid करें और ग्रहण के समय सूर्य मन्त्रों या शिव मन्त्रों का जाप करते रहें, ग्रहण के बाद स्नान करें और जो हो सके, जरूरतमंद लोगों को दान करेंI
June 2020 Solar Eclipse के इस Post को अपने Groups में Share कर इस जीवनोपयोगी information को आगे बढायेंI
शुभमस्तु
Image credits: Creator:Rehman Abubakr. Image Information extracted from IPTC Photo Metadata
Join the Discussion!