Vrishchik Rashifal 2023 के अनुसार यह वर्ष आपके बहुत अच्छा नहीं रहने वाला है। इस वर्ष आपको बहुत धैर्य, सावधानी एवं बचाव करते हुए निकालना है। इस वर्ष के लम्बी अवधि के गोचर आपके लिए शुभ नहीं हैं। इस वर्ष आपने जो पिछले अच्छे कर्म किये हैं, उनके द्वारा अपनी मुश्किलों को कम करना है।
Vrishchik Rashifal 2023 वर्ष के आरंभ में शनि देव तीसरे भाव में ठीक ठाक स्थिति में है पर जनवरी मध्य के बाद राशी परिवर्तन कर जब कुम्भ राशी में आयेंगे तो ये पूरे वर्ष आपके चौथे भाव में स्थित रहेंगे और यहाँ से छठे भाव को, दशम भाव को आपकी राशी को दृष्टि देंगे। शनि की तीसरी दृष्टि आपके छठे भाव को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकती है, आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या दे सकती है। शनि की सातवीं दृष्टि professional life के लिए बहुत अच्छी नहीं है, आपको अपने subordinates के साथ रिश्तों में तनाव महसूस हो सकता है। शनि की दशम दृष्टि आपकी राशी पर होगी, और शनि आपके राशीश मंगल का परम शत्रु है, ये दृष्टि जीवन में काफी उतर चढ़ाव दे सकती है। चन्द्र वृश्चिक राशी में नीच का होता है उसपर शनि की दृष्टि शुभ नहीं होती।
वर्ष आरंभ में Vrishchik Rashifal 2023 में आपका मंगल आपके सप्तम भाव में already negative results दे रहा है, personal relations में तनाव दे रहा है। मई के मध्य में मंगल आपकी वर्ष कुंडली के अष्टम भाव में गोचर करेगा, यह समय बहुत सावधानी बरतने का है। Vrishchik Rashifal 2023 के इस period में वाहन दुर्घटना, चोट लगना, किसी शस्त्र से प्रहार होना या surgery आदि के योग बन सकते हैं। मई के पहले हफ्ते से जब मंगल आपके नवम भाव में गोचर करेंगे उस समय शनि से दृष्टि सम्बन्ध बनायेंगे, ये समय पारिवारिक खुशियों के लिए अच्छा समय नहीं है। अपने जीवन साथी या उनके परिवार से तनाव एवं कलह की स्थिति बन सकती है, धैर्य और संयम से काम लें। वित्तीय दृष्टि से भी यह समय उतना अच्छा नहीं है। जुलाई से अगस्त के मध्य तक नौकरी में सावधानी से चलें, वाद विवाद एवं कलह से बचें। अगस्त के मध्य से अक्तूबर से आरंभ तक relief रहेगा।
Vrishchik Rashifal 2023 के अनुसार अप्रैल के तीसरे हफ्ते से ब्रहस्पति गोचर में आपके छठे भाव मेष राशी में गोचर करेंगे जो पूरे वर्ष का गोचर है। राहू यहाँ already विद्यमान हैं। गुरु का छठे भाव में गोचर, वो भी राहू के साथ, अच्छा नहीं माना जाता। यहाँ गुरु – चंडाल योग बन रहा है जो आपकी मुश्किलें बढ़ाएगा। नौकरी में change के योग बन सकते हैं, कुछ मुश्किल विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं। विधार्थियों के लिए Vrishchik Rashifal 2023 में खास तौर पर यह समय चुनौतियों वाला रहेगा। सफलता के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करना पड़ सकता है। शिक्षा के सम्बन्ध में यदि विदेश जाने का प्लान कर रहे तो अक्तूबर के बाद का समय आपको फिर भी कुच्छ अच्छे फल देगा बनिस्बत वर्ष के प्रारम्भ से। अक्तूबर में जब राहू राशी परिवर्तन करेगा, वहां से आपको कुछ राहत मिलेगा।
Vrishchik Rashifal 2023 के उपाय के तौर पर शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में हनुमान उपासना करें। सोमवार के दिन शिव मंदिर में शिव उपासना करें। कभी किसी के लिये आपने कुछ अच्छे कर्म किये हों तो उनसे सहायता लेने में या उनसे संपर्क बनाने में संकोच ना करें, अपने अहम् को हटा कर संपर्क साधें, आपको सहायता मिलेगी। इस दौरान शुद्ध एवं असली मोती धारण करना भी शुभ है जो आपकी राशि के नीच के चन्द्र को बल देगा। अच्छी quality के शुद्ध मोती आप मुझसे उचित कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं। सरकारी मान्यता प्राप्त रत्न विशेषज्ञ के रूप में मैं कीमती व अर्ध कीमती रत्नों को स्टॉक करता हूँ।
Vrishchik Rashifal 2023 इस इस आर्टिकल को ENGLISH में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Join the Discussion!