ज्योतिष उपायों में जप, तप, दान, पूजा पाठ के अलावा एक आयाम और है, वो है तंत्र और टोटके| तंत्रशास्त्र में कई तरीके के तंत्रों का वर्णन है जो ज्यादातर गुरु सान्निध्य में ही किये जाने चाहिए|
पर टोटके कुछ short-cut उपाय हैं जो क्रिया और उच्चारण का combination है जो कुछ खास तरंगों को activate करते है और किसी तात्कालिक समस्या का तुरन्त निवारण करते हैं|
आइये आज ऐसे ही एक टोटके में बारे में जानते हैं जो बेरोजगारी के लिए है| Immediate employment के लिए इस टोटके को पूरे मन और विश्वास से कीजिये, शीघ्र ही नौकरी के मौके मिलेंगे|
This is a very powerful simple totka remedy for job.
Simple remedy for job के लिए सामग्री और तरीका|
Simple remedy for job चालीस दिनों का प्रयोग है| इसके लिए 800 ग्राम चावल, 250 ग्राम चीनी और 125 ग्राम घी लेकर अच्छी तरह मिला कर किसी साफ़ डिब्बे या बर्तन में ढक कर रख दें|
सुबह जल्दी उठ कर किसी ऐसी जगह जायें जहाँ चीटियों के बिल (ant hole) हों| साधारणतया पार्कों की boundary या खाली plots या मैदान के कोनों में चीटियों के बिल रहते हैं|
जो मिश्रण आपने ऊपर बनाया है उसमे में से थोडा थोडा चीटियों के बिलों में डालते जाएँ – ध्यान रखें की दो दो बिलों में डालते जाना है|
मतलब एक ही बिल में नहीं डालना बल्कि जोड़ों में (even) डालते जाना है| डालते वक्त नीचे लिखे Totka मन्त्र बोलते रहना है, गिनने की जरुरत नहीं है:
ॐ नमो नगन कीटि आ वीर ह्रूं पूरों तोरी आशा तूं पूरों मोरी आशा| (om namo nagan keeti aa veer hroom poorom tori aashaa toom poorom mori aashaa)
Simple remedy for job को ऊपर बताये गए तरीके से नित्यप्रति 40 दिन तक बिना टूटे करना है| इस टोटके को पूरे मन से और विश्वास से करें, सफलता जरुर मिलेगी और आप अपना मनपसंद job प्राप्त करेंगे|
टोटकों के उपायों में आपको क्या लिखा है और क्यों करना है आदि के बारे में सोचने की जरुरत नहीं है – बस जैसा बताया गया है blind faith से करने की जरुरत है|
ये कर्म किसी level पर किसी खास तरंगों को activate कर हमसे जोड़ते हैं जिसका कोई explanation नहीं है क्यूंकि अभी ऐसे बहुत आयाम है प्रकृति में जो हमारी समझ से परे है|
Join the Discussion!