Dhanu Rashifal 2023 के अनुसार यह वर्ष आपके लिए अच्छे फल लेकर आया है। जीवन के अधिकांश क्षेत्रों में सफलता मिलने की उम्मीद है। इस वर्ष के अधिकांश भाग में आपका पराक्रम और self efforts का तीसरा भाव, संतान, पूर्व पुण्य एवं प्रेम का पंचम भाव और धर्म का नवम भाव activated रहेगा। आप अपने efforts और planning के बल पर सफलता को प्राप्त होंगे।
Dhanu Rashifal 2023 में धनु राशी के नौकरी पेशा लोगों के लिए जनवरी के बाद शनि देव का गोचर तीसरे भाव में रहेगा जो आपके लिए अच्छे फल देगा। पराक्रम भाव में शनि देव को शुभ माना गया है। शनि देव इस दौरान अपनी स्वराशी कुम्भ से आपके तीसरे, नौवें और बारहवें भाव को दृष्ट करेंगे। इस दौरान ब्रहस्पति चतुर्थ भाव से आपके दशम भाव को दृष्टि देंगे। आपको अपने कर्म क्षेत्र में नाम यश आदि के साथ promotion के भी योग बनेंगे। विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं। इस period में आपको job में transfer हो सकती है जो आपके लिए शुभ रहेगी। Dhanu Rashifal 2023 के ऐसे बदलाव में आप कुछ बड़े लोगों के संपर्क में आ सकते है।
Dhanu Rashifal 2023 के अनुसार अप्रैल के तीसरे हफ्ते में जब ब्रहस्पति और राहू सूर्य के साथ युति करेंगे, उस समय आपको सावधान रहन है, अनावश्यक बात चीत और gossip आदि से बचना है अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा पर इसका कुछ प्रतिकूल असर पड़ सकता है। सितम्बर के बाद समय और अनुकूल रहेगा। व्यापार में लगे हुए जातकों के लिए भी यह वर्ष अच्छे फल दे रहा है। व्यापार में सफलता, profits में बढ़ोतरी और व्यापार में expansion आदि के योग बन रहे हैं।
धनु राशी के अविवाहित जातकों को इस वर्ष Dhanu Rashifal 2023 में उपयुक्त जीवन साथी से मिलने के योग हैं। यदि आप love relation में हैं तो इस वर्ष विवाह में परिवर्तित होने के भी योग हैं। परिवार में ख़ुशी और सहयोग का वातावरण रहेगा। अक्तूबर में जब राहू गोचर में राशी परिवर्तन कर पंचम से चतुर्थ भाव में जायेगा, उस समय संतान के इच्छुक जातकों के लिए खुश खबरी मिल सकती है। आपकी संतान भी इस दौरान अपने अपने क्षेत्रों में सफलता को प्राप्त होगी।
वित्तीय दृष्टि से overall Dhanu Rashifal 2023 में वर्ष अच्छा रहेगा। हालाँकि खर्चों पर आपको लगाम रखने की जरुरत रहेगी, पर धन का आगमन होता रहेगा और धन प्राप्ति के योग बनेंगे। अनियंत्रित खर्चे कहीं आपकी परेशानी का कारण न बने, इसका प्रयास करना होगा। बाकी वित्तीय दृष्टि से ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं पड़ेगी। जनवरी से अप्रैल के मध्य आप property या vehicle आदि खरीदने का प्लान बना सकते हैं। वर्ष के अन्त तक इस planning को क्रिया रूप करने के अवसर प्राप्त होंगे। यदि कोई पैत्रिक संपत्ति का case है तो इस दौरान उसकी प्राप्ति हो सकती है।
Dhanu Rashifal 2023 के इतने अच्छे फलों के बीच एक ख़ास बात का आपको ख्याल रखना पड़ेगा – किसी भी तरह के accident से बचाव रखना है, चाहे गाडी से या किसी और तरह से चोट लगना, गिरना, कटना आदि से पूरा बचाव रखना है। इस वर्ष किसी तरह के रिस्क लेने से बचें। असमय यात्रा, देर रात गाडी चलाना या असावधानी बरतना आपके लिए अच्छा नहीं है, चोट लगने के योग बन सकते हैं।
उपाय के तौर पर Dhanu Rashifal 2023 में गुरूवार के दिन बृहस्पति के बीज मन्त्र “ॐ ब्रम बृहस्पतये नमः ” के जाप करें। मंदिर में बृहस्पतिवार को केले के पेड़ पर जल चढ़ा कर, दीप धूप आदि से प्रार्थना कर कोई प्रसाद चढ़ाएं। नारायण कवच का पाठ भी उत्तम रहेगा। रत्न धारण में पुखराज रत्न धारण करें, आपके लिए शुभ रहेगा। अच्छी गुणवत्ता वाले असली शुद्ध रत्न आप मुझसे प्राप्त कर सकते हैं, सरकार से मान्यता प्राप्त रत्न विशेषज्ञ के रूप में मेरे पास कीमती और अर्ध कीमती रत्नों का स्टॉक रहता है।
Dhanu Rashifal 2023 के इस आर्टिकल को ENGLISH में पढने के लिए यहाँ clock करें।
Join the Discussion!