Tula Rashifal 2023 के अनुसार यह वर्ष आपके लिए बहुत अच्छा वर्ष है, जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति के योग बन रहे है, हालाँकि स्वास्थ्य के संबंध में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यह वर्ष आपके धन, नाम, यश, सामाजिक प्रतिष्ठा आदि के लिए शुभ समाचार लाया है।
Tula Rashifal 2023 में तुला राशी के नौकरी पेशा जातकों के लिए अच्छा समय है। रुकी हुई पदोन्नति के साथ double promotion के भी योग बन सकते हैं। यदि आप job change का सोच रहे थे, तो उसके लिए भी अच्छा समय है। जनवरी के मध्य से जब शनि देव राशी परिवर्तन कर आपके पंचम भाव में आयेंगे, तब ये इन चीजों को activate करेंगे। जनवरी 2020 से जिस कंटक शनि को आप भोग रहे थे, संघर्ष बने हुए थे, इस गोचर के साथ वो कंटक शनि भी आपका समाप्त हो जायेगा। सरकारी नौकरी में लगे लोगों को आपकी चाहत वाले transfer भी मिल सकते हैं। व्यापार में लिप्त लोगों के लिए जनवरी के मध्य के बाद अच्छे लाभ के योग हैं। यदि आप व्यापार में वृद्धि या कोई नया काम या side business आदि के बारे में सोच रहे थे तो यह समय उसके लिए अच्छा है, ऐसे opportunity आपके सामने आएगी।
Finance की दृष्टि से Tula Rashifal 2023 का ये साल अच्छा ही रहेगा, आपकी आय में और धन के आगमन वे वृद्धि रहेगी। पर साथ ही आपके खर्चों में इजाफा होगा, हालाँकि ये खर्चे शुभ कार्यों जैसे marriage, house construction और किसी धार्मिक कार्यों के लिए हो सकता है जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आमदनी बढ़ेगी, तो खर्चे भी बढ़ेंगे, control आपके हाथ में होना चाहिए। शनि देव का जनवरी मध्य के बाद का गोचर आपके लाभ भाव को activate कर रहा है, साथ ही अप्रैल के बाद ब्रहस्पति का आपके सप्तम भाव में गोचर भी लाभ भाव को शुभ रूप से activate कर रहा है, तो वित्तीय दृष्टि अच्छे परिणाम रहेंगे। अक्तूबर के बाद अपने खर्चों पर थोडा लगाम रखें।
Tula Rashifal 2023 में तुला राशी के जातकों के लिए पारिवारिक खुशियाँ, परिवार में प्रतिष्ठा और सम्मान आदि के योग बन रहे हैं। पर ध्यान रहे की मई के पहले हफ्ते से जून के अन्त तक मंगल आपकी वर्ष कुंडली में नीच के होकर गोचर करेंगे, ये समय आपसी रिश्तों थोडा सावधान रहने का है, छोटी मोटी पारिवारिक समस्या आ सकती है पर समझदारी और सूझ बूझ से आप इन्हें निपटा पाएंगे। अक्तूबर के आस पास आपके हाथों परिवार के लिए कोई शुभ कार्य होगा जिससे घर परिवार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
Tula Rashifal 2023 में शनि देव का गोचर आपके पंचम भाव में रहेगा जो संतान भाव भी है। यह समय आपकी संतान के लिए चुनौती लायेगा जिसको वो successfully face करेंगे और अधिक उन्नति को प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों के लिए इस दौरान बड़ा ही आसान मंत्र है – जितनी अधिक मेहनत करेंगे उतनी अधिक सफलता मिलेगी। आपको अपने comfort zone से निकल कर आलस्य त्याग कर लगना पड़ेगा, शनि देव आपके पंचम भाव से ये सन्देश दे रहे हैं। विदेश में शिक्षा के इच्छुक जातकों की मनोकामना पूर्ण होने के योग बन सकते हैं।
वैवाहिक जीवन में तुला के जातकों को Tula Rashifal 2023 में थोडा सावधानी से चलना होगा। जनवरी के मध्य से जब शनि देव आपके विवाह के भाव को दृष्ट करेंगे जहाँ राहू already विद्यमान हैं, तो ये समय आपसी रिश्तों में समस्या दे सकता है। इस दौरान मंगल आपके अष्टम भाव में रहेंगे इस कर कलह का वातावरण बन सकता है। अप्रैल के तीसरे हफ्ते से ब्रहस्पति जब सप्तम भाव में गोचर करेंगे, relief मिलना शुरू हो जायेगा। अक्तूबर में जब राहू गोचर ब्रहस्पति को अकेला छोड़ेगा, तो समय और अच्छा होगा।
Tula Rashifal 2023 के अनुसार स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय तुला के लिए उतना अच्छा नहीं दिख रहा। शरीर के निचले हिस्से में, विशेषकर पैरों से सम्बन्धित समस्या रह सकती है। वर्ष के शुरुआत में मंगल का आपके अष्टम भाव में गोचर शुभ नहीं नहीं है, जो मार्च के दूसरे हफ्ते तक चलेगा। इस दौरान अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें और हर तरह की सावधानी बरतें। अक्तूबर में राहू का आपके रोग के भाव – छठे भाव में गोचर किसी बीमारी की शुरुआत कर सकता है, इसलिए समय रहते सतर्कता से आगे बढ़ें।
Tula Rashifal 2023 में उपाय के तौर शुक्रवार को संध्या के समय देवी उपासना करें। शुक्रवार के दिन विवाहित महिला को भोजन कराएँ, वस्त्र आदि दान करें। सफ़ेद पुखराज धारण करें। शुद्ध असली सफ़ेद पुखराज आप मुझसे उचित कीमत पर प्राप्त कर सकते है। सरकार से मान्यता प्राप्त Gemologist के रूप में हर प्रकार के कीमती व अर्ध कीमती रत्न आप उचित कीमत पर मुझसे प्राप्त कर सकते हैं।
Tula Rashifal 2023 के इस आर्टिकल को ENGLISH में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Join the Discussion!