Singh rashifal 2023 के अनुसार यह वर्ष आपके लिए अच्छा समय लाया है। Overall जीवन के हर क्षेत्र में आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। इस वर्ष में विशेषकर आपकी ख्याति, नाम यश आदि में काफी वृद्धि रहेगी, राज कृपा और सरकार की तरफ से सहयोग/प्रशंसा आदि के योग बन रहे हैं।
Singh rashifal 2023 के वर्ष में आरंभ में देव गुरु ब्रहस्पति आपकी कुंडली के अष्टम भाव में रहेंगे, ये आपको धार्मिक रुझान देंगे और साथ ही यदि कोई पैतृक सम्पति का विवाद है, तो इसके निवारण के लिए प्रारंभ कराएंगे। अप्रैल के तीसरे हफ्ते में जब ब्रहस्पति आपकी कुंडली के नवम भाव में गोचर करेंगे, उस समय से आपको इस area में प्राप्ति होगी। अप्रैल से नवम्बर तक का समय हर द्रष्टि से अच्छा जायेगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए नाम यश promotion आदि के अच्छे योग हैं। विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं, खास कर किसी professional study ये skill upgrade के लिए ये यात्रा हो सकती है। पारिवारिक सुख तथा personal relations के लिए भी अच्छा समय है। यदि कोई पारिवारिक समस्या या विवाद चल रहा था, तो वो इस वर्ष में solve होने के पूरे chances हैं। इस दौरान आप नए नए connection बनायेंगे, नए सम्बन्ध का आगाज करेंगे जो आने वाले समय में आपके बहुत काम आयेंगे, तो अपने नेटवर्क को service करते रहें।
Finance के point of view से यह अच्छा समय है। वर्ष के प्रारम्भ में आपके राशीश सूर्य लाभ भाव को दृष्ट कर रहे है जो आपको professional gains देगा। अप्रैल के अंत से हब गुरु आपके नवम भाव में गोचर करेंगे यह समय आपके लिए सरकार की और से धन प्राप्ति, पैतृक संपत्ति के मिलने आदि के योग बना रहा है। इस दौरान आपको ध्यान रखना है की आप किसी तरह के short term या long term loan देने से बचें, विशेषकर अक्तूबर के बाद जब राहू आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे। ध्यान रखें इस समय दिया गया उधार वापस आने में बहुत दिक्कत करेगा, फंस जायेगा। विशेषकर मंगलवार और शनिवार को तो किसी भी तरह के outgoing financial deal से बिलकुल बच कर रहें।
Singh a rashifal 2023 में सिंह राशी के विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा समय है, वर्ष के आरंभ में आपके पंचम भाव में बुध आदित्य योग बना हुआ है जो विद्या के लिए शुभ है। विशेषकर अप्रैल से जब गुरु आपके नवम भाव से विद्या के पंचम भाव को दृष्टि देंगे, आपको सहजता से सफलता मिलेगी। पर आगे गोचर में गुरु जब राहू के साथ गुरु चंडाल योग बनायेंगे, तब आपको पूरी मेहनत और एकाग्रता से लगे रहना है, भटकाव से बचना है। अक्तूबर के बाद राहू जब मीन राशी में आ जायेगा और गुरु नवम भाव में अकेले गोचर करेंगे, तबसे आपको और सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष बहुत सतर्क रहने का वर्ष। Singh rashifal 2023 के अनुसार इस वर्ष में आपको ह्रदय से सम्बंधित समस्या हो सकती है। आपको इस वर्ष एक healthy life style को maintain करना होगा, अन्यथा समस्या हो सकती है। अपने खान पान का ख्याल रखें, समय पर भोजन लेना, अच्छा भोजन लेना, रात्रि के समय light डिनर आदि आपके लिए अनुकूल है। Fast food या निरामिष भोजन से परहेज आपके लिए अच्छा रहेगा।
उपाय के तौर पर नित्य सूर्य को अर्घ्य दें, अर्घ्य देकर इस मन्त्र की एक माला करें: “ॐ घृणी सूर्याय आदित्याय नमः”। रविवार के दिन “आदित्य ह्रदय स्तोत्र” का पाठ करें। यदि आपकी कुंडली में शनि या राहू की महादशा नहीं चल रही है तो माणिक पहनना भी आपके लिए शुभ रहेगा। शुद्ध एवं असली माणिक आप मुझ से उचित कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं।
Singh Rashifal 2023 के इस आर्टिकल को ENGLISH में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Join the Discussion!