Meena rashi in Hindi – ब्रहस्पति के स्वामित्व की मीन राशी दूसरी राशी है| मीन राशी के लोग जल अथवा जल से सम्बंधित किसी भी चीज से स्वाभाविक रूप से आकर्षित रहते हैं| जरा इस राशि के चिह्न को समझिये|
इस राशि का चिह्न एक मत्स्य जोड़ा है जो अविरल (quite) जलाशय में एक दूसरे के विपरीत दिशा में सर और पूँछ रखकर तैर रहा है| ये राशी खुद एक जलीय राशी है| शास्त्रों के अनुसार इस राशी (Meena rashi in Hindi) का सम्बन्ध नदी, समुद्र, झील और तालाब आदि से है तो स्वाभाविक ही इस राशी के जातक जल तथा जल से सम्बंधित चीजों के प्रति आकर्षित होते हैं|
राशी की जब बात करते हैं तो इसका मतलब है की आपकी जन्म कुंडली में जहाँ पर भी चन्द्रमा या Moon स्थित हो वो भाव राशी कहलाती है| इस तरह मीन राशी का मतलब जिस कुंडली में भी चन्द्रमा (Moon) मीन राशी (Pisces sign) में हो तो वो जातक मीन राशी का जातक कहलायेगा|
ज्योतिष में हर राशी का:
- अपना स्वाभाव होता है जैसे स्थिर राशी – चर राशी – द्विस्वभाव (fixed – movable – dual sign)
- अपना लिंग होता है (male-female)
- अपना तत्व होता है (अग्नि, वायु…)
- दिन रात का बल होता है (दिवा बलि – रात्रि बलि)
- अपनी दिशा (direction) होती है
- रहने की जगह होती है
- राशी के उठने का style होता है
- इनके पद भी होते हैं (चार पैरों वाली – दो पैरों वाली आदि)
चन्द्रमा चूंकि मन मस्तिष्क का कारक है और हर राशि के ये गुण हमारे पसंद नापसंद, मानसिक झुकाव एवं कार्य करने के तरीकों को प्रभावित करती हैं|
मीन (Meena rashi in Hindi) ब्रहस्पति के स्वामित्व की दूसरी राशि है| ब्रहस्पति विस्तृत व व्यापक हैं तो स्वाभाविक ही इस राशी के जातकों में ब्रहस्पति के विस्तृत व्यापक गुण होते हैं और चूंकि ये राशी खुद जलीय राशी है, ये लोग प्रातः बड़े जलाशयों से सम्बंधित होते हैं| साधारणतया इन जातकों में जलीय एवं सामुद्रिक उत्पादों के प्रति आकर्षण रहता है|
मीन राशी (Meena rashi in Hindi) के लोगों की विशेषताएं:
- मीन राशी के लोगों के दिमाग में धार्मिकता की तरफ झुकाव होता है |
- इस राशी के लोग ज्ञानोद्दीप्ती (enlightenment) की तलाश में रहता है क्यूंकि राशी के स्वामी ब्रहस्पति खुद सात्विकता और ज्ञान के कारक हैं|
- मीन राशी (Meena rashi in Hindi) के लोगों में आराधना भक्ति की ओर रुझान, गरीबों की सेवा व उन्हें भोजन कराना आदि, ऐसे भाव भी काफी विशिष्ट रूप में विद्यमान रहते हैं|
- इस राशि के जातक कुलीन (noble), दयालु और अपने आस पास के लोगों के भले और हिफाजत का ख्याल रखते हैं| कुंडली में यदि ब्रहस्पति और चन्द्रमा किसी शुभ भाव में साथ साथ स्थित हों तो ऐसे लोग रात को बारह बजे भी अपने आराम की परवाह किये बगैर किसी की भी मदद के लिए चल पड़ते हैं|
- ये लोग अच्छे actors और संगीतज्ञ बन सकते हैं क्यूंकि इन चीजों के कारक शुक्र यहाँ उच्च के (Exalted) होते हैं|
इस राशि के जातकों का दृष्टिकोण आदर्शवादी और सार्वभौमिक (idealistic and universal view ) रहता है हालाँकि इनमे अपना mind make up करने अथवा अपने फैसलों को बदलने में बड़ी दिक्कतें होती हैं |
प्रायः ये लोग अच्छे पढ़े लिखे और प्रबुद्ध होते हैं | ये लोग भावुक प्रकृति के होकर स्त्री एवं सौन्दर्य से जल्दी द्रवित भी हो जाते हैं|
इस राशि (Meena rashi in Hindi) का चिह्न एक मत्स्य जोड़ा है जो अविरल (quite) जलाशय में एक दुसरे के विपरी दिशा में सर और पूँछ रखकर तैर रहा है| जिस तरह अविरल शांत जलाशय में ये मछलियाँ विपरीत दिशा में तैर रही हैं उसी तरह ये जातक भी बाहर से सक्रिय मगर अन्दर से बेहद शांत होते हैं|
मीन राशी के सकारात्मक गुण
- धार्मिक विचारवादिता
- करुणामय
- कलात्मकता
- Receptive
- दयालु एवं सहानुभूतिशील
- Reserved
- प्रबुद्ध, कृतज्ञ, अंतर्ज्ञानी एवं आत्मिक (intuitive & psychic) प्रकृति वाले
- साधारणतः पति/पत्नी एवं संपत्ति के साथ संतुष्ट रहने वाले|
मीन राशी के नकारात्मक गुण
- अन्धविश्वासी
- अनिर्णायक
- कमजोर इच्छा शक्ति के
- लोभी तथा कभी दुश्चरित्र
- आत्मविश्वास रहित
- कंजूस
- nervous, confused, अस्थिर
- कभी कभी ज्यादा महत्वकांक्षी होते हुए दूसरों पर रौब जमाने वाले|
Relationship या रिश्तों की बात करें तो में इनमे ज्यादा romantic निपुणता नहीं होती और ना ही ये आशिक type के होते हैं हालाँकि ये अहंवादी (egoistical ) नहीं होते और मांगने से ज्यादा देने वाले होते हैं| मीन राशी (Meena rashi in Hindi) का आदर्श जोड़ा कर्क, वृश्चिक और धनु राशी है|
मीन राशी (Meena rashi in Hindi) राशिमंडल की आखिरी और बारहवीं राशी है| इसका वर्ण गोरा, गठी हुई काठी, मध्यम कद, बैंगनी रंग, अनुपाती अंग, उन्नत नाक, सुन्दर आँखें, उज्जवल चेहरा, पूरा एवं मांसल डील डौल, गोल कंधे और चौड़ा पेट, बड़ा सर और रेशमी हलके बाल हैं| मीन राशी द्विस्वभाव, जल तत्व की स्त्री राशी है|
इस वर्णन का मतलब ये नहीं की इस राशी के जातक ऐसे ही होंगे, overall ऐसी personality होगी तथा साथ ही लग्न, लग्न में बैठे या लग्न को दृष्टि देने वाले ग्रह, लग्न का नक्षत्र आदि अन्य चीजें मिलकर ही पूरी personality तय करती है|
ये एक सर और पृष्ठ दोनों भाग से उठने वाली (जिसे उभयोदय कहते है – rising with both head & back) राशी है जो रात्रिबली, उत्तर दिशा से नाता रखने वाली, पानी के बड़े जलाशय पर आश्रित तथा नदी, समुद्र, झील और तालाब आदि में रहने वाली बिना पैर की राशि है | शुक्र मीन राशी (Meena rashi in Hindi) में उच्च के तथा बुध यहाँ नीच के होते हैं| मीन राशी के मारक ग्रह बुध हैं बाधकस्थान कन्या और बाधकेश बुध हैं|
Join the Discussion!