Kanya Rashifal 2023 के अनुसार यह वर्ष कन्या राशी के जातकों के लिए ज्यादा प्रतिकूल कर्म फल भोगने का समय है। यह वर्ष कन्या राशी के लिए बहुत अच्छा समय नहीं है। इस वर्ष में कुछ खास ग्रह काफी लम्बे समय तक नीच होकर आप के कुछ खास भावों को प्रभावित करेंगे। यह वर्ष बहुत सावधानी से जीवन में आगे बढ़ने का समय है।
Kanya Rashifal 2023 के वर्ष के आरंभ में शनि का गोचर कुंडली के पंचम भाव में है, जो उन समस्याओं को चालू रखेगा जो विगत वर्ष से आप अनुभव कर रहे हैं। जनवरी के मध्य से जब शनि गोचर में अपनी ही राशी कुम्भ राशी में गोचर करेगा तो छठे भाव को activate करेगा और इस भाव के शनि को अच्छा माना गया है, फरवरी से आपको थोड़ी राहत मिलेगी।
पर ये राहत बहुत लम्बी नहीं चलेगी क्योंकि अप्रैल के तीसरे हफ्ते में ब्रहस्पति मेष राशी में गोचर करेंगे जो आपका आठवाँ भाव है। Kanya Rashifal 2023 पूरे वर्ष में ब्रहस्पति आपके अष्टम भाव में ही रहेंगे। Physical health और mental health दोनों के लिए ब्रहस्पति इस भाव में प्रतिकूल असर दे सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का इस दौरान पूरा ख्याल रखें और एक स्वस्थ life style को अपनाएं। इस दौरान आपको अपने आप को पूर्णतया परम पिता परमात्मा के आगे समर्पित हो कर, इस समय को झेलने के लिए अपने अन्दर की शक्ति को सृजित करना होगा। अष्टम भाव मेष राशी में इस समय राहू already विद्यमान है, जो गुरु चंडाल योग बना रहे हैं जो अशुभ योग हैं। अष्टम भाव में यह धन हानि के योग भी बना सकते हैं।
Kanya Rashifal 2023 में कन्या राशी के नौकरी पेशा जातकों के लिए अप्रैल के आगे का समय बहुत उतार चढ़ाव का रह सकता है। विशेषकर मई के दौरान अचानक नौकरी में समस्या के कारण बदलाव या ट्रान्सफर आदि हो सकता है। इस दौरान सीनियर्स के साथ आपके सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं, इसलिए जितना हो सके वाद विवाद और बहस से बचें और बहुत सावधानी से काम लें, अपनी personality और व्यवहार में ego को बिलकुल ना आने दें। व्यापार में लिप्त लोगों को भी इस दौरान बहुत अच्छे फल नहीं मिलते दिखते, व्यापार में बदलाव या नुकसान आदि का योग है। इस दौरान लाभ के भाव में नीच का मंगल नुकसान दे सकता है या पैसे फंस सकते हैं। Tax वगैरह के मामले में बहुत अधिक सतर्क रहें। जून के महीने में कुछ राहत की उम्मीद है।
Kanya Rashifal 2023 में कन्या राशी के जातकों के लिए अप्रैल के बाद का समय पारिवारिक खुशियों के लिए बहुत अच्छा नहीं है। गुरु गोचर के बाद घर परिवार में तनाव के साथ सुख शांति में कमी रह सकती है। परिवार के किसी बड़े व्यक्ति को health issue हो आकर आपको परेशानी हो सकती है। इस दौरान शनि का तीसरे भाव से दृष्टि सम्बन्ध आपके भाई बहनों के बीच भी गलतफहमी या कलह दे सकता है। वर्ष के अन्त तक परिवार में किसी विवाह के योग बन सके हैं। इस दौरान आपको बहुत शांति, समझदारी और सूझ बूझ से चीजों को handle करना है और आप अपनी शांति, संयम और बुद्धि से समस्याओं को धीरे धीरे सुलझा पाएंगे।
इस पूरे दौरान अक्तूबर में जब बुध उच्च का होकर आपकी राशी में गोचर करेगा, तो ये समय आपको अपनी बुद्धि से चीजों को control करने में सहायक होगा। Competitive exams में सफलता के लिए तथा writers और publishers आदि के लिए यह समय अच्छा रहेगा। पर इस दौरान सूर्य नीच का होकर केतु के साथ आपके धन भाव में होने से धन हानि के तथा अपयश के योग बन सकते हैं, सावधान रहें। Kanya Rashifal 2023 में अक्तूबर के शुरुआत में केतु भी आपके जन्म चन्द्र पर गोचर करेगा, केतु चन्द्र की युति आपको depression एवं मानसिक विषाद दे सकता है। आगे नवम्बर में शुक्र नीच का होकर केतु के साथ युति करेगा। यह समय पुरुष जातकों के लिए स्त्री सम्बन्ध में समस्या दे सकता है। स्त्री जातकों को health issues हो सकती है। दिसम्बर के महीने में फिर राहत की उम्मीद की जा सकती है।
उपाय के रूप में, बुधवार को विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें क्योंकि कन्या राशि के स्वामी बुध के अधिष्ठाता भगवान विष्णु हैं। स्वास्थ्य इजाजत दे तो बुधवार का व्रत रखें। गाय को हरा चारा खिलाना भी आपके लिए अच्छा रहता है। शुद्ध पन्ना कनिष्ठिका अंगुली में अंगूठी में धारण करें। इससे बुध को बल मिलेगा। आप मुझसे उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता वाला असली पन्ना प्राप्त कर सकते हैं। एक सरकारी मान्यता प्राप्त रत्न विशेषज्ञ के रूप में, मैं सभी प्रकार के कीमती/अर्ध-कीमती रत्न रखता हूँ।
Kanya Rashifal 2023 के इस आर्टिकल को ENGLISH में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Join the Discussion!