Gemini Mithuna rashi – मिथुन बुध के स्वामित्व की पहली राशी है| बुध बुद्धि, intellect और संवाद (communication) के कारक ग्रह हैं| जरा इस राशी के symbol पर गौर कीजिये| मिथुन राशि का चिह्न एक पुरुष और स्त्री युग्म (couple) है जिनके हाथ में छड़ी और बांसुरी है|
ये युगल संवाद एवं अन्योन्यक्रिया को दिखाता है और जो चीजें इनके हाथ में है वो बहुमुखी प्रतिभाओं को दर्शाता है| बुध का संवाद (communication) एवं बहिर्मुखी प्रतिभा का जो गुण है वो मिथुन राशी में अत्यंत रूप से उभर कर आता है और यही combination इन्हें हर वर्ग के व्यक्ति से deal करने की तथा communicate करने की विलक्षण क्षमता प्रदान करती है|
जब हम राशी की बात करते हैं तो इसका मतलब है की आपकी जन्म कुंडली में जहाँ पर भी चन्द्रमा या Moon स्थित होता है उस भाव को राशी कहते हैं| इस तरह मिथुन राशी का मतलब जिस कुंडली में भी चन्द्रमा (Moon) मिथुन राशी (Gemini sign) में स्थित हो तो वो जातक मिथुन राशी का जातक कहलायेगा|
ज्योतिष में हर राशी का:
- अपना स्वाभाव होता है जैसे स्थिर राशी – चर राशी| (fixed – movable sign)
- अपना लिंग होता है| (male-female)
- अपना तत्व होता है| (अग्नि, वायु…)
- दिन रात का बल होता है| (दिवा बलि – रात्रि बलि)
- अपनी दिशा (direction) होती है|
- रहने की जगह होती है|
- राशी के उठने का style होता है|
- इनके पद भी होते हैं| (चार पैरों वाली – दो पैरों वाली आदि)
राशी के इन उपरोक्त बातों का हमारे जीवन से क्या सम्बन्ध है?
ज्योतिष में चन्द्रमा को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है क्यूंकि शास्त्र कहते हैं “चन्द्रमा मनस्सोजातः” यानि चन्द्रमा मन का कारक है| हमारी सोच, emotions, चिंताशक्ति सब चन्द्र से प्रभावित है| इसीलिए जिस राशी में चन्द्रमा होगा उस राशी का तथा उस राशी के स्वामी का असर हमारी सोच, बुद्धि व चिंताशक्ति पर होगा|
चन्द्रमा चूंकि राशीश होते हुए, मन मस्तिष्क का कारक है तो उपरोक्त चीजें हमारे पसंद नापसंद, मानसिक झुकाव एवं कार्य करने के तरीकों को प्रभावित करती हैं|
मिथुन राशी (Gemini Mithuna in Hindi) के लोगों की कुछ विशेष बातें
- किसी भी परिस्थिति में ढलने वाले
- किसी भी चीज का बारीकी से विश्लेषण करने की क्षमता
- हर चीज का पक्ष विपक्ष देखने में माहिर
- अद्भुत ग्रहण क्षमता (excellent grasping power)
- जीवन के प्रति अनुरक्त, उत्साह और pleasure रखने वाले
- वाक् सिद्धि
- अच्छे मध्यस्थ (mediator)
- अच्छे communicators
- हाजिरजवाब
- वाग्विदग्ध
- बातचीत में कुशल
- हर प्रकार के व्यक्ति से जुड़ने में प्रवीण
मिथुन (Gemini Mithuna in Hindi) एक द्विस्वभाव राशि है मतलब इसमें अंशतः चर राशी (partly movable) के गुण और अंशतः स्थिर राशी (partly fixed) के गुण हैं इसीलिए ये लोग किसी भी परिस्थिति में ढलने की क्षमता (adaptable quality) रखते हैं| इस राशी के जातक हमेशा संभाषण सम्प्रेषण (communication) को enjoy करते हैं|
जिनकी कुंडली में मिथुन (Gemini Mithuna in Hindi) विशिष्ट रूप से विद्यमान होता है वे काफी बौद्धिक विकास रखते हुए हर चीज का विश्लेषण करने और बारीकी से देखने की प्रतिभा रखते हैं| ये लोग जीवन के प्रति उत्साह और pleasure रखते हैं पर साथ ही साथ तवज्जो भी चाहते हैं| इनमे मौलिकता और बौद्धिक क्षमता की प्रचुरता होती है और इनकी ग्रहण करने की क्षमता (grasping power) अद्भुत होती है|
बुध के वायु तत्व की वजह से, बुध की वाक् सिद्धि और अक्लमंदी इस राशि में विशेषतया बौद्धिक रूप ले लेती है| द्विस्वभाव राशि होने की वजह से कीसी भी चीज के दोनों पहलुओं को देखने की अभूतपूर्व क्षमता इन्हें बढ़िया मध्यस्थ तो बनाती हैं पर यही द्विस्वभाव का गुण साथ ही साथ इन्हें थोडा अनिश्चित (indecisive) भी बनाती हैं|
मिथुन राशी (Gemini Mithuna in Hindi) के कुछ नकारात्मक गुण
- अस्थिर
- Superficial
- आवेगशील Impulsive
- कुंडली में बुध पीड़ित हो तो कपटी और छली
- चंचल एवं बदलने वाला दिल व दिमाग
- अनिश्चितता
- बैचैनी व nervousness
- छलकपट, धोका, चालबाजी के जल्दी अधीन होना
- विपरीत लिंग के प्रति ज्यादा interested
- Jack of all but master of none
- बहुत जल्दी learn करना पर उतनी ही जल्दी भूल जाना
रिश्तों में मिथुन राशी के जातक
Relationship में मिथुन के जातक दोस्ती को बहुत महत्व देते हैं| इन जातकों में सीरियस रिश्ते की शुरुआत हमेशा दोस्त बन कर ही होती है| मिथुन राशी के स्त्री जातकों को caring, प्यार करने वाले और जरूरतों को पूरा करने वाले पार्टनर की तलाश होती है और अगर इनकी demands पूरी न हों तो ये रिश्तों में आगे निकल जाती हैं|
इन्हें रिश्तों में नवीनता और उत्तेजना की हमेश आवश्यकता रहती है| इन्हें relationship में dull लोग पसंद नहीं आते, इन्हें वाकचतुर तीक्ष्ण बुद्धि और हाजिरजवाब लोग ही पसंद आते हैं|
मिथुन राशी के पुरुष जातक रिश्तों में पार्टनर के under या उनसे शासित (ruled) होकर नहीं रह सकते और नहीं हुक्मबरदारी कर सकते हैं| (cannot be dictated) ये लोग अपने charm, उमंग, जोश व उत्साह से अपोजिट sex को बहुत आकर्षित कर देते हैं और अपने वाकपटुता से उनका दिल जीत लेते हैं| अपने साथी को पाने के लिए ये कुछ भी कर जाते हैं चाहे वो फरेब, मीठी बातें और फुसलाना ही क्यों न हो| मिथुन राशी (Gemini Mithuna in Hindi) के आदर्श जोड़े तुला राशी या कुम्भ राशि हो सकती है|
ज्योतिष मंडल की तीसरी राशि मिथुन (Gemini Mithuna in Hindi) है| इसका वर्ण हरा, लम्बा और सीधा कद, सुविकसित पर पतला चेहरा, ऊँची नाक, काली ऑंखें और घुंघराले बाल, घनी गर्दन व लम्बे और क्षीण हाथ हैं|
इस वर्णन का मतलब ये नहीं की इस राशी के जातक ऐसे ही होंगे, overall ऐसी personality होगी तथा साथ ही लग्न, लग्न में बैठे या लग्न को दृष्टि देने वाले ग्रह, लग्न का नक्षत्र आदि अन्य चीजें मिलकर ही पूरी personality तय करती है|
मिथुन (Gemini Mithuna in Hindi) एक पुरुष राशी, द्विस्स्वभाव राशी (dual sign) और सर की तरफ से उठने वाली राशी है जिसे “शीर्षोदय राशी” कहते हैं, जिसकी दिशा पश्चिम है, तत्व वायु है और ये द्विपद (मनुष्य) राशी है जो रात्रि में प्रबल होती है एवं ग्राम वे वास करती है| मिथुन राशि के मारक ग्रह मंगल और ब्रहस्पति हैं और बाधक स्थान धनु हैं और बाधकापति ब्रहस्पति हैं |
Join the Discussion!