जन्म कुंडली विश्लेषण 
Astrological Services में विषद जन्म कुंडली विश्लेषण कुंडली का सम्पूर्ण गहन अध्ययन है। इसमें आपके सभी प्रश्नों के उत्तर, सभी Problems के उपाय और रत्न निर्धारण आदि सब सम्मिलित है। Consultation के बाद Email पर विस्तृत Horoscope हिंदी या English में भेज दिया जाता है।
Astrological Services में तीन प्रश्न पूछें आपके Immediate तीन प्रश्नों का विस्तृत Discussion है। इस Astrological Services में आपके प्रश्नों से सम्बन्धित उपाय दिये जाते हैं और Basic Horoscope Email पर हिंदी या English में भेज दिया जाता है।
दोनों Astrological Services दो तरीकों से किया जा सकता है। आप पूर्व समय निर्धारित कर मुझ से मेरे ऑफिस में मिल सकते हैं या Payment के बाद पूर्व निर्धारित समय पर Telephone से भी बात कर सकते हैं।
शुल्क: तीन प्रश्न पूछें INR 500/- मात्र (Rs. Five hundred only)
शुल्क: विषद कुंडली विश्लेषण INR 1100/- मात्र (Rs. Eleven hundred only)
कुंडली मिलान (Match making)
Astrological Services विवाह कुंडली मिलान – समाज के बदले परिवेश में विवाह के सम्बन्ध में कुंडली मिलान अत्यंत आवश्यक हो गया है। आधुनिक समय में Horoscopes का सूक्ष्म अध्ययन और Psychological Analysis कर के वैवाहिक संबंधों में आगे बढ़ा जाये तो विवाह लम्बे समय तक चल सकता है।
शुल्क: INR 1500/- मात्र (Rs. fifteen hundred only) जिसमे मिलान की दो कुंडली तक देखी जाती है और Detailed मिलान Report Email पर भेजी जाती है।
रत्न निर्धारण
Astrological Services में आगे रत्न निर्धारण आता है जिसके लिए कुंडली के सूक्ष्म विश्लेषण की आवश्यकता रहती है। सूर्य और चन्द्र को छोड़ कर कुंडली में हर ग्रह के स्वामित्व में दो भाव आते हैं। ये भाव शुभ भी हो सकते हैं और अशुभ भी या एक भाव शुभ और दूसरा अशुभ। ऐसे में रत्न धारण ग्रह के स्वामित्व के दोनों भावों को सक्रिय कर सकता है। वर्ग कुंडलियों में ग्रह की अवस्था, विमशोत्तरी दशा, गोचर आदि सब पहलुओं को अध्ययन कर के ही रत्न निर्धारण किया जाता है।
शुल्क: INR 500/- मात्र (Rs. five hundred only) जिसमें Basic कुंडली और Detailed रत्न निर्धारण Report Email पर भेजी जाती है। यदि आप रत्न मुझ से Order करेंगे, तो ये 500/- का शुल्क रत्न के मूल्य से कम हो जाएगा।
रत्न खरीदें 
Astrological services – Buy Gemstones – एक Gemologist की हैसियत से मेरे पास सभी प्रकार के रत्न एवं उपरत्न साधारणतया हमेशा उपलब्ध रहते हैं, जो मेरी अपनी Laboratory में टेस्ट होते हैं।
रत्न एवं मणि कई तरह के किस्म, प्रजाति और Qualities में आते हैं। कीमतें प्रजाति, शुद्धता, स्पष्टता, Cut तथा पत्थर के अंदर मौजूद Inclusions पर आधारित होते हुए, बहुत नीचे से अत्याधिक ऊपर तक जा सकते हैं। ये अन्तर इतना ज्यादा होता है की रत्नों को एक खास कीमत के रेंज में या Price Tag में रखना मुश्किल हो जाता है।
इसके अलावा जो अति शुद्ध कीमती रत्न खरीदने में असमर्थ हैं उनके लिए उपरत्न (Substitute Stones) का भी विधान है जो काफी हद तक फल देने में सक्षम होते हैं।
उपरोक्त चीजों का ख्याल करते हुए आपके सामर्थ्य और बजट के हिसाब से शुद्ध रत्न या उपरत्न Substitute Stone उपलब्ध कराया जा सकता है जो आपकी रेंज व बजट के अनुरूप हो। प्रत्येक रत्न या उपरत्न को मैं खुद अपनी प्रयोगशाला Lab में वैज्ञानिक उपकरणों से प्रमाणिकता के लिए टेस्ट कर के ही उपलब्ध कराता हूँ जिन्हें आप भी किसी भी Independent Lab से Test करा सकते हैं।
अच्छी quality के original gemstones जो मेरे अपने lab में check किया जाते हैं, उचित कीमत पर आप मुझसे प्राप्त कर सकते हैं| रत्नों का “शुद्धीकरण एवं उर्जा तरंग प्रवाहन” का एक खास अनुष्ठान है जिसे मैं अपने clients को पूरी personal guidance से कराता हूँ जिससे रत्न की उर्जा विभिन्न चक्रों द्वारा आप तक पहुँचे और जिस उद्देश्य के लिए रत्न धारण किया है वो पूरा हो सके|
मूल्य Budget, रत्न की Quality, प्रजाति एवं वजन आदि पर आधारित होगा।
रत्नों का शुद्धीकरण एवं उर्जा सञ्चालन अनुष्ठान
रत्नों में विभिन्न प्रकार की उर्जाओं का उद्दिप्तन (Energy Stimulations) होता है। इनका कहीं पर खनन होता है, कहीं पर कटाई व पोलिश होती है, कहीं क्रय विक्रय होते हुए कई हाथ बदलने के बाद ये हम तक पहुंचते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में रत्नों के भीतर कई तरह के Negative एवं Positive Energies का समावेश होता है। जब तक रत्नों की Frequencies से इन Energies को शुद्ध कर रत्नधारक की Frequencies से मिलान नहीं किया जाता, तब तक रत्न वांच्छित फल नहीं दे पाते।
जब आप कोई भी रत्न मेरे द्वारा प्राप्त करते हैं तो आपको इस पूरे अनुष्ठान का पूर्ण विवरण दिया जाता है की किस तरह रत्न की Frequencies को आपकी Frequencies से Tune किया जाए जो कि एक खास मुहूर्त में होता है जो आपके जन्म नक्षत्र के हिसाब से मैं आपको निकाल कर देता हूँ।
किसी भी Astrological Service के लिए आप नीचे दिये गये “Pay Now with PayUmoney” के द्वारा आसानी से किसी भी बैंक के Debit Card, Credit Card या Net Banking के जरिये Payment करके सेवा हासिल कर सकते हैं। जब आप इस Option को Use करें तो जो Service आप चाहते हैं, उसका Amount PayUmoney के Link पर Mention कर दें।
Account Details
उपरोक्त किसी भी Service के लिए, पेमेंट आप नीचे दिए गए Accounts में भी Amount Transfer कर सकते हैं, या इन Banks की शाखा में इन Accounts में जमा करा सकते हैं। Payment के सबंध में कोई Problem आती है तो आप मुझसे +91 9958607444 पर Contact या WhatsApp कर सकते हैं।
ICICI BANK ACCOUNT
Account Number : 003101581608
Account Name : Shashi Dharan Nair
Bank Name : ICICI Bank
Branch : Sector – 18, Noida UP
IFSC Code : ICIC0000031
SBI BANK ACCOUNT
Account Number : 35871314788
Account Name : Anirudh Nair UNG Shashi Dharan Nair
Bank Name : State Bank Of India
Branch : Mayur Vihar Phase – I, Delhi
Branch Code : 60336
IFSC Code : SBIN0060336
Email : acharyashashidharan@gmail.com
: acharya@ratnajyotish.com